बाबा की नगरी मै बाबा बागेश्वर

बाबा बैद्यनाथ , देवघर ( झारखण्ड ) देवघर (झारखण्ड ), बाबा की नगरी मै बाबा बागेश्वर , दिनांक 13 /03 /2024 को बाबा की नगरी मै गोड्डा लोकसभा सांसद माननीय डॉ निशिकांत दुबे जी के द्वारा जानकारी दी गई कि बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगने जा रहा है दिनांक 15 /03 /2024 को | बाबा बागेश्वर ; धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर ) छतरपुर , मध्यप्रदेश के मंदिर के प्रमुख है , बाबा के अनुयायी उन्हें बाबा बागेश्वर नाम से सम्बोधित करते है | बाबा की प्रसिद्धि आज के समय मै पुरे विश्व मै है , बाबा कहते है की उनके पास दिव्य शक्ति है जिससे वो अपने भक्तो के समस्याओं का समाधान पर्ची के द्वारा करते है , दूर दूर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर बाबा के दरबार मै हाज़री लगाने जाते है | देवघर जिला के देवघर कॉलेज के मैदान मै बाबा के दरबार का आयोजन किया गया है , देवघर जिला के आस पास के लोगो को बाबा के प्रवचन सुने का एवम दिव्य पर्ची का लाभ प्राप्त होगा | धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय धीरेन्द्र शास्त्री जी का जन्म छतरपुर( मध्यप्रदेश ) के गाढ़ागंज गॉव मै दिनांक 04 ...